173 रेहड़ी पटरी वालों को सहायता राशि के चेक दिए
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

मेयर अनिता ममगाईं ने प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना के 173 लाभार्थियों को चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान आर्थिक मंदी से जूझने वाले हर वर्ग की सरकार मदद कर रही है।
सोमवार को नगर निगम के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मेयर अनिता ममगाईं ने सरकार की ओर से मिले अनुदान राशि के चेक वितरित किये। कहा कि कोरोनाकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और दूरदर्शिता के चलते जहां पूरी दुनिया की टीकाकरण और दवाइयों से मदद कर देश की विश्व गुरु की छवि मजबूत हुई, वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना पीड़ितों और आर्थिक मंदी से जूझने वाले हर वर्ग की मदद की है। वेंडर्स के लिए सरकार की और से पांच माह तक दो हजार रुपये देने की घोषणा की गई थी। प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना में पंजीकृत ऐसे 173 लोग लाभान्वित हुए हैं, जिनको सरकार ने सीधे दस-दस हजार रुपये भेजने की शुरुआत कर दी है। मौके पर प्रभारी सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवान, वरुण मल्होत्रा, फल एवं फुटकर सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजू गुप्ता, चुन्नू लाल गुप्ता, राजेश जयसवाल, राजकुमार गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, सरल चौहान, कमलेश चौहान, लाखों देवी, अनिल, श्यामलाल, सुनीता देवी, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।