तीसरी लहर का संकेत! ओमिक्रॉन फैलाव के बीच दिल्ली के बाद मुंबई में भी कोरोना केसों में उछाल
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

देश में कोरोना केसों में लगातार हो रहे इजाफे के बीच एक्सपर्ट चेतावनी दे चुके हैं कि देश को नए साल की शुरुआत में ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली के बाद आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना केसों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। दिल्ली में तो 6 महीने बाद सबसे अधिक केस मिले हैं। तो क्या यह कोरोना की तीसरी लहर की आहट है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान ये दोनों महानगर कोरोना का गढ़ बन गए थे। एक बार फिर दोनों जगहों पर कोरोना केसों में आ रहे उछाल ने चिंता बढ़ा दी है।
मुंबई में बुधवार को कोरोना के 490 नए केस आए हैं, जबकि महाराष्ट्र में पिछले 48 दिनों में सबसे अधिक 1201 मरीज मिले हैं। मुंबई में मंगलवार के मुकाबले संक्रमण के 160 अधिक मामले आए हैं। मुंबई में तो 24 घंटे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन महाराष्ट्र में 8 मरीजों की कोरोना ने जान ले ली है। मुंबई में सोमवार को 204 और मंगलवार को 327 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। महाराष्ट्र में आज ओमिक्रॉन का कोई नया केस नहीं मिला है। नए वेरिएंट के राज्य में 65 केस मिल चुके हैं, जिनमें से 35 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।