दून में एम्स की तर्ज पर अमृत फार्मेसी, 24 घंटे बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मरीजों को इलाज, दवा, इंप्लांट के लिए नहीं भटकना पड़ेगा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4603
दून मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। इलाज को दवाएं एवं ऑपरेशन को इंप्लांट के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। यहां पर एम्स ऋषिकेश की तर्ज पर अमृत फार्मेसी की स्थापना की जाएगी। डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री की पहल पर इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। आयुष्मान मरीजों को कोई दिक्कत न हो उसके लिए एक माह की दवाएं एवं इंप्लांट का इंडेन स्टोर को विभागों द्वारा नोडल अफसर के माध्यम से किया जाएगा।
उधर, आयुष्मान के तहत डॉक्टरों को मिलने वाला 15 फीसदी प्रोत्साहन अब हर माह मिलेगा। अस्पताल में लाखों रुपये अफसर दबाए बैठे हैं, मंत्री ने इसे लेकर नाराजगी जताई है। वहीं आयुष्मान मरीजों के इलाज को 24 घंटे कार्ड बनाए जाएंगे। हर विभाग अपनी ग्रोथचार्ट हर सप्ताह दीवारों पर लगाएगा। रेफर का रिकार्ड होगा और रेफर की जिम्मेदारी एचओडी और डॉक्टर की होगी। मेडिकल कॉलेज की सोशल मीडिया आईडी पर मरीज से वीडियो डलवाना होगा कि उसे क्या इलाज मिला।
…….
कामचोर कर्मचारियों के लिए दंड कमेटी
प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि कामचोर एवं अनुशासनहीन कर्मचारियों के लिए अस्पताल में अनुशासन एव दंड प्रकोष्ठ बनेगा। जो ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करेगा और कार्रवाई की संस्तुति करेगा। हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी के लिए डॉ युसुफ रिजवी एवं डॉ चित्र जोशी को नामित किया गया है। वार्ड ब्वॉय का पूल बनाया जाएगा, ताकि तीमारदारों को मरीज का स्ट्रेचर न खींचना पड़े।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4603