एटीएम कार्ड बदलकर रूपये उड़ाने वाला टप्पेबाज पकड़ा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन स्थित डेंशो चौक पर स्थानीय लोगों ने एक टप्पेबाज को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। लोगों ने टप्पेबाज की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। टप्पेबाज युवक के पास से कई नकली एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
शनिवार दोपहर बिजेंद्र कुमार पुत्र सूरज मल निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन पर स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने गया था। इस दौरान दो युवक बिजेंद्र के पीछे लग गए। बिजेंद्र का आरोप है कि जब वह एटीएम में बेलेंस चेक कर बाहर निकल रहा था। तो दोनों युवकों ने उसके साथ छीना झपटी की। विरोध किया तो मारपीट कर भागने लगे। एक युवक धनेंद्र कटारिया ने एक टप्पेबाज को पकड़ लिया। भागते समय धनेंद्र कटारिया के कपड़े फट गए और चोट भी आई, लेकिन उसने टप्पेबाज को नहीं छोड़ा। वहीं झगड़ा होते देख स्थानीय दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। जब दुकानदारों को मामला पता चला तो उन्होंने उसकी जमकर धुनाई कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि आरोपी टप्पेबाज मूलरूप से सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फरार की तलाश की जा रही है।