सी एकेडमी स्कूल के वार्षिकोत्सव में झलकी संस्कृतिक
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट स्थित सी एकेडमी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची। छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। पारस कन्याल और मंयक बिष्ट टॉपर रहे।
मंगलवार को प्रधानाचार्य प्रमोद गहतोड़ी की अध्यक्षता और मोनिका जोशी के संचालन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने छात्र छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की। स्कूल प्रबंधक कविराज मौनी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि कक्षा एक में शौर्य गिरी, तनिष्का मौनी, इशिता पहले तीन स्थान पर रहीं। कक्षा दो में तरुण सागर जोशी, कृष्णा सामंत, तनय सामंत, कक्षा तीन में अंजली चौरसिया, ममता पांडेय, हेमा गिरी और कक्षा चार में मयंक बिष्ट, स्तुति मेहरा, निशा भट्ट अव्व्ल रहे। कक्षा पांच में आयुष जोशी, माहिका कोहली, हिमांशु गिरी, कक्षा छह में आशीष मेहरा, हर्षिता अधिकारी, हर्षित जोशी, कक्षा सात में हर्षित कठायत, गोविंद अधिकारी और कक्षा आठ में तन्मय बिष्ट, गीतांजलि बिष्ट पहले तीन स्थान पर रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसओ जसवीर सिंह चौहान, हरगोविंद बोहरा, विमला माहरा, शैलेंद्र राय, ओंकार धौनी, सुमन माहरा, अल्का ढेक, जीत सिंह अधिकारी, ममता मौनी, चम्पा गहतोड़ी, नीलम गोस्वामी आदि मौजूद रहीं।