Char Dham Yatra 2022: घंटों लाइन में लगे, धक्का-मुक्की फिर पता चला रजिस्ट्रेशन फुल हैं
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

राज्य सरकार चार धाम यात्रा की पुख्ता तैयारियों का लगातार ढोल पीट रही है, लेकिन यात्रा के शुरुआती दिनों में सरकारी मशीनरी की पोल खुल गई है। आधी-अधूरी तैयारियों की वजह से तीर्थ यात्रियों को जहां अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ रहा है, वहीं बार-बार पुलिस के रोके जाने से परेशान हैं। हरिद्वार में रविवार को जिला पर्यटन कार्यालय में चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी रही।
भीड़ के कारण काउंटर पर कई बार धक्का-मुक्की होती रही। लेकिन जैसे ही श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन स्लॉट जून के प्रथम सप्ताह तक बुक होने पता चला उनमें निराशा छा गई। श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार को पर्याप्त व्यवस्थाएं करनी चाहिए थी। जब दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं तो पता चला रहा है कि रजिस्ट्रेशन फुल हो गए हैं।
ट्रेवल कारोबारी भी परेशान : ट्रेवल कारोबारी उमेश पालीवाल, सुमित श्रीकुंज, अनुज सिंघल, जसवीर राणा, गोपाल छिब्बर, अर्जुन सैनी, अनूप मनोचा का कहना है कि जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए वाहन बुक करा चुके थे, अब उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा। श्रद्धालुओं की परेशानी : श्रद्धालु राघवेंद्र पाठक ने बताया कि हम दो लोग मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा करने उत्तराखंड में पहुंचे हैं। हरिद्वार आकर पता चला की तीन धाम के रजिस्ट्रेशन के स्लॉट जून के प्रथम सप्ताह तक बुक हैं। हमने केदारनाथ यात्रा के लिए फाटा से 18 तारीख का हेली सेवा का टिकट बुक करवाया है।
समझ नहीं आ रहा क्या होगा। श्रद्धालु गोविंद राव ने बताया कि चारधाम यात्रा करने आध्र प्रदेश से आए हैं। अब यहां आकर पता चला तीन धाम के रजिस्ट्रेशन स्लॉट जून के पहले सप्ताह तक बुक हैं। अगर इतने दिन इंतजार करना पड़ा तो हमारा बजट ही बिगड़ जाएगा।
हम मुंबई से आए हैं। हमारी वापसी की ट्रेन की टिकट 22 मई की बुक थी। लेकिन अब रिजर्वेशन को कैंसिल करा दिया है। हम रात तीन बजे से लाइन में थे सुबह नौ बजे जाकर बद्रीनाथ का रजिस्ट्रेशन हो पाया।