उत्तराखंड

Chardham Yatra को लेकर खासा उत्‍साह, सीएम धामी ने कहा इस बार टूटेगा रिकार्ड, आप भी आना चाहते हैं तो कर लें तैयारी


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

कोरोना संक्रमण कम होने के कारण दो साल बाद चारधाम यात्रा के लिए लोगों के खासा उत्‍साह दिखाई दे रहा है। यात्रा क्षेत्रों में स्थित होटलों में 40 से 70 प्रतिशत तक की बुकिंग मिल चुकी है।

वहीं शनिवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी यात्रा को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। उन्‍हें भी इस बार यात्रा में रिकार्ड यात्रियों के पहुंचने की उम्‍मीद है। उन्‍होंने कहा है कि इस बार की यात्रा सभी रिकार्ड तोड़ेगी। कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले ही होटल भी बुक होने लगे हैं।

अगर आप भी चारधाम यात्रा के लिए आने का विचार कर रहे हैं तो इस खबर को ध्‍यान से पढ़ लें। आगामी तीन मई को चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।

तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा शुरू हो जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट छह और बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई 2022 को आम जनता के दर्शनार्थ खुल जाएंगे।यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। आप कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट gmvnonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस लिंक पर जाने के बाद होम पेज खुलेगा, जहां चारधाम ऑफिशियल यात्रा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक विंडो खुलेगी। जिसमें पहला ऑप्शन चारधाम टूर पैकेज और दूसरा चारधाम रजिस्ट्रेशन का होगा। रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको डीटेल भरनी होगी और रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा।

जीएमवीएम की ओर यात्रियों को चारधाम यात्रा टूर पैकेज भी दिया जा रहा है। यह टूर पैकेज दस दिन का होगा। इसमें रहना, खाना और यात्रा के लिए 27 सीटर नान एसी बस होगी।

इसमें चारों धाम की यात्रा शामिल है। मई-जून माह के लिए यह पैकेज युवाओं के लिए 27400, सीनियर सिटजन के लिए 25550 और बच्चों के लिए 26200 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज किया गया है।

वहीं दो धामों के पैकेज में छह दिन का टूर होगा। जिसमें ऋषिकेश-केदारनाथ-बदरीनाथ और वापस ऋषिकेश का टूर शामिल है। इसमें भी रहना, खाना और नान एसी 27 सीटर बस शामिल होगी।

चारधाम यात्रा हर साल अप्रैल महीने में शुरू होती है, लेकिन सितंबर का महीना इस यात्रा का पीक सीजन होता है। क्योंकि जून से अगस्त के बीच इस इलाके में भारी बारिश होती है। यात्रा अक्टूबर-नवंबर में खत्म हो जाती है।

इन बातों का रखें खास ख्याल

-यात्रा में अकेले जाने के बजाए दोस्‍तों या स्‍वजनों के साथ जाएं।

-अपनी जरूरी दवाइयां हमेशा साथ रखें।

-पेट दर्द, सिरदर्द, बुखार और उल्टी की दवा साथ रखें।

-पेन रिलीफ स्प्रे भी साथ रखें।

-गर्म और ऊनी कपड़े साथ रखें।

-टॉर्च भी साथ जरूर रखें।

प्रदेश में हर साल चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का भी संचालन किया जाता है। यह बुकिंग उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) के साथ ही पर्यटन विभाग की वेबसाइट के जरिये की जाएगी। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं केदारघाटी के फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड से संचालित की जाती हैं।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button