उत्तराखंड
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
CM पुष्कर सिंह धामी धामी की हामी के बाद तीन डीएम समेत नौ अफसरों के तबादले, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को तीन जिलाधिकारियों समेत कुल नौ अफसरों के तबादले कर दिए हैं। रुद्रप्रयाग के डीएम रहे मनुज गोयल को देहरादून नगर आयुक्त बनाया गया है। नैनीताल के डीएम धीराज गब्र्याल को एमडी केएमवीएन और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को डीएम रुद्रप्रयाग, एमडी केएमवीएन नरेंद्र सिंह भंडारी को डीएम चंपावत, आयुक्त नगर निगम देहरादून अभिषेक रोहेला को डीएम उत्तरकाशी, अपर सचिव ऊर्जा रंजना से एमडी रोडवेज का चार्ज हटा लिया गया है। उन्हें परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। डीएम चंपावत विनीत तोमर को एमडी रोडवेज, एडीएम चमोली हेमन्त कुमार वर्मा को एडीएम चंपावत, एडीएम चंपावत शिवचरण द्विवेदी को एडीएम चमोली बनाया गया।