शिकायत के बाद मंडी अफसर-कर्मचारियों पर गाज गिरनी शुरू
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बीते दिनों हल्द्वानी मंडी में अधिसूचित जिंस के इतर दूसरा कारोबार करने के मामले में की गई शिकायत का मंडी परिषद ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। शिकायत के बाद हल्द्वानी मंडी के अफसर-कर्मचारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। एमडी ने एक मंडी निरीक्षक समेत दो अन्य कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। कई और लोगों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।
मंडी में कारोबार के लिए आवंटित दुकानों में अधिसूचित जिंस का ही कारोबार किया जा सकता है। करीब 36 तरह के जिंस में घी, जीरा, अरहर, मसूर, सोयाबीन, राजमा, गहत, मूंगफली, तंबाकू, धनिया, हल्दी, धान, चावल, बाजरा, मक्का, गेहूं, मंडुआ, उरद, मूंग, चना, मटर आदि शामिल हैं। कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति ने मंडी परिषद की प्रबंध निदेशक निधि यादव को शिकायत भेजी। इसमें उसने अधिसूचित जिंस के इतर हल्द्वानी मंडी में कारोबार किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही इसमें मंडी के कुछ निरीक्षकों और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत की बात भी कही। उक्त व्यक्ति ने ऐसा ही एक शिकायती पत्र मंडी सचिव वीवीएस देव को भी भेजा। कहा कि मंडी में कई आढ़तियों ने अतिक्रमण तक कर लिया है। मामले का संज्ञान लेते हुए मंडी परिषद ने मंडी समिति को जांच के लिए लिखा। जांच शुरू ही होती कि बीते शुक्रवार को मंडी परिषद ने राडार पर आए एक मंडी निरीक्षक और एक कनिष्ठ सहायक का तबादला मंडी समिति रुद्रपुर व एक इलेक्ट्रीशियन का तबादला गदरपुर मंडी में कर दिया है। वहीं, रुद्रपुर मंडी से संजीव कुमार को मंडी सहायक के पद पर हल्द्वानी मंडी भेजा है। तबादला आदेश जारी होने के बाद से मंडी के अफसर और कर्मचारियों में हलचल मच गई है। चर्चा यह भी है कि कुछ और लोगों के तबादला आदेश भी आ सकते हैं।
मंडी परिषद ने हल्द्वानी मंडी के तीन कर्मचारियों को रुद्रपुर और गदरपुर मंडी में स्थानांतरित किया है। इसके आदेश प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा रुद्रपुर मंडी के एक मंडी सहायक को हल्द्वानी मंडी भेजा गया है।