हरीश रावत का दर्द-ए-ट्वीट कहीं प्रेशर टैक्टिक्स तो नहीं, CM फेस बनाए जाने को चला दांव?
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब और राजस्थान के बाद अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस के अंदर कलह शुरू हो गई है। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के एक के बाद एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी। हरीश रावत के ट्वीट से यह साफ लग रहा है कि वह संगठन के कुछ नेताओं से नाराज हैं। सियासी गलियारों में चर्चा यहां तक है कि हरीश रावत मुख्यमंत्री पद के लिए अपने नाम का ऐलान करवाने और अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने के लिए यह दांव चला है। पार्टी सूत्रों की मानें तो एक दिन पहले स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी और उसमें संकेत मिले थे कि हरीश रावत के काफी समर्थकों के टिकट कट रहे हैं। इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि उनके समर्थकों को पर्याप्त टिकट हीं नहीं मिलेगा तो मुख्यमंत्री बनाने के समय हरीश रावत का पत्ता काटना भी आसान होगा। इस खबर के बाद से ही हरीश रावत ने पार्टी के प्रति ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जतानी शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक हरीश रावत राजनीति से जल्द ही संन्यास भी ले सकते हैं। माना जा रहा है कि नए साल के पहले सप्ताह में हरीश रावत इसकी घोषणा भी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि खुद को सीएम का चेहरा न घोषित किए जाने से नाराज हरीश रावत ने कांग्रेस पार्टी पर तीन ट्वीट करके नाराजगी जाहिर की। हरीश रावत ने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है। सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने की बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।’ यही नहीं दूसरे और ट्वीट में रावत ने लिखा, ‘सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं।