डीईओ ने धरनास्थल पर ग्रामीणों से वार्ता की
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

रानीपोखरी के ग्रामीणों का राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या के स्थानांतरण की मांग को लेकर शनिवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। पांचवें दिन जिला शिक्षाधिकारी ने धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।
शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी में ग्रामीणों ने पांचवें दिन भी धरना दिया। उन्होंने विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्या पर अभिभावकों संग अभद्र व्यवहार करने व स्कूल में उचित व्यवस्थाएं नहीं बनाने का आरोप लगाया। कहा कि जब तक प्रधानाचार्या का अन्यत्र स्थानांतरण नहीं हो जाता, ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि प्रधानाचार्या से संबंधित मामले की जांच रिपोर्ट शासन को कार्रवाई हेतु भेजी गई है। उन्होंने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन भी दिया। डीईओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित करने संबंधित मामले पर रविवार को विचार करने की बात कही।धरना स्थल पर इंद्रपाल सिंह चौहान, पुरुषोत्तम सिल्स्वाल, अरुण शर्मा, सुनील शर्मा, फरजाना, हुसैन राणा, शिखा नेगी, संजय पुंडीर, मदन सिंह, सरस्वती, सावनी, विजेश्वरी, प्रेमलता, भवानी, एससी रावत, पुष्पराज बहुगुणा, दयाल सिंह, सुनील यादव, जीवन चौहान, संदीप भट्ट, रविन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।