यूपी-दिल्ली सहित मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण उत्तराखंड में उमड़े पर्यटक, मसूरी,ऋषिकेश-नैनीताल पर्यटकों से पैक;ट्रैफिक जाम
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

यूपी-दिल्ली सहित मैदानी क्षेत्र में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों के पहाड़ का रुख करने से उत्तराखंड के पर्यटनस्थल पैक हो गए। पर्यटकों के वाहनों की भीड़ के कारण मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश और हरिद्वार में दिन भर जाम लगता रहा। ऋषिकेश में तो दोपहर के बाद होटल, लॉज और कैंपों की ऑनलाइन बुकिंग बंद करनी पड़ी। स्कूलों में पड़ रही छुट्टियों के कारण भी पर्यटक बड़ी संख्या में सैर के लिए आ रहे हैं।
नैनीताल: पार्किंग फुल, जगह-जगह जाम : वीकेंड के चलते शनिवार को नैनीताल में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहर में नौ सौ से अधिक वाहन क्षमता की सभी पार्किंग दोपहर तक फुल हो गईं। इसके बाद पुलिस ने रूसी बाईपास पर वाहन रोकने शुरू कर दिए। नगर कीर्तन के कारण शहर का ट्रैफिक डायवर्ट था। इसलिए अपर माल रोड पर दोपहर 12 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। नैनीताल से भवाली, रामगढ़ और मुक्तेश्वर जाने वाली सड़क भी वाहनों का दबाव झेलती रहीं।
हरिद्वार: सुबह से हाईवे पर वाहनों की कतार
चारधाम यात्रा और वीकेंड के चलते शनिवार को हरिद्वार में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इस कारण हाईवे और शहर के अंदर वाहनों का दबाव बढ़ा और जाम लगता रहा। जाम के कारण 10 मिनट के सफर को तय करने में यात्रियों को पौन घंटे से एक घंटे का समय लगा। उधर, 9 जून को गंगा दशहरा के कारण अभी से भीड़ बढ़ने लगी है। हरिद्वार होटल एसोसिएशन के महामंत्री मिंटू पंजवानी ने बताया कि गंगा दशहरा के लिए 60 से 70 फीसदी होटल, धर्मशालाएं बुक हो गई हैं। इन तीन दिनों में किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
मसूरी: पीक पर पहुंचा सीजन
मसूरी में पर्यटकों की भीड़ के कारण शनिवार को ज्यादातर होटल पैक रहे। पिक्चर पैलेस चौक पर दोपहर एक बजे जाम लगने से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान रहे। मसूरी-देहरादून और कैंपटी मार्ग पर भी बार-बार जाम लगता रहा। माल रोड पर नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के पुलिस ने चालान काटे।
ऋषिकेश: दोपहर बाद ऑनलाइन बुकिंग बंद
पर्यटकों की भीड़ के कारण ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला, तपोवन, गड्डूघाड़, घुघतानी, फूलचट्टी आदि क्षेत्र में होटल, लॉज और कैंप पूरी तरह बुक हो गए। ऋषिकेश होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि होटल, कैंपों की एडवांस बुकिंग शुक्रवार से शुरू होने लगी थी। शनिवार दोपहर तक शत-प्रतिशत बुकिंग होने पर ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई।