महिला ने कुत्ते का नाम रखा ‘सोनू’, पड़ोसियों ने घर में घुसकर जिंदा जलाया
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

गुजरात में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। इस वारदात में महिला बुरी तरह झुलस गई हैं। घटना के बाद 35 साल की नीताबेन सरवैया का इलाज फिलहाल भावनगर के एक अस्पताल में चल रहा है। इस भयानक वारदात को अंजाम देने का आरोप महिला के पड़ोसियों पर लगा है।
बताया जा रहा है कि नीताबेन सरवैया ने अपने कुत्ते का नाम ‘सोनू’ रखा था। इत्तिफाक से ‘सोनू’ नीताबेन सरवैया के पड़ोस में रहने वाले सुराभाई भारवाड की पत्नी का नाम भी है। यही बात सुराभाई भारवाड को पसंद नहीं आई। जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर नीताबेन के पति और उनके दो बेटे किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। नीताबेन अपने घर पर अपने छोटे बेटे के साथ थीं। मौका पाकर सुराभाई भारवाड और उनके 5 अन्य सहयोगी नीताबेन के घर में घुस गए। पुलिस ने बताया कि घर में आने के बाद इन लोगों ने नीताबेन को गालियां दीं और कुत्ते का नाम ‘सोनू’ रखने को लेकर उन्हें बुरा-भला कहा।