स्वास्थ्य मंत्री रावत ने वीसी से किया बीडी पांडे में सीटी स्कैन का शुभारंभ
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

नैनीताल जिला अस्पताल बीडी पांडे में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दो करोड़ की लागत से स्थापित सिटी स्कैन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश शुरू हो चुके हैं। 2024 तक प्रदेश में सर्जन व विशेषज्ञों की पद भर दिए जाएंगे। नैनीताल के रैमजे अस्पताल को हाईटेक बनाने के लिए जिलाधिकारी से प्रस्तावों मांगा रहा है।
बीडी पांडे अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य निर्देशक तृप्ति बहुगुणा ने दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद फीता काटकर विधिवत रूप सिटी स्कैन का शुभारंभ किया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती पनी राम का पहला सिटी स्कैन किया गया। स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया की सिटी स्कैन के दौरान गंभीर रूप से बीमार मरीजों का स्वास्थ्य उपचार व कोविड की जांव भी आसानी से की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2022 के अंत तक प्रदेश में 400 डॉक्टरों की नियुक्ति होगी। जिसमें से दूरस्थ क्षेत्रों अस्पतालों में डॉक्टर की नियुक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी।