कुमाऊं विवि का दीक्षा समारोह शुरू, देंखें तस्वीरें, फेसबुक पर हो रहा लाइव
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षा समारोह शुक्रवार को डीएसबी परिसर नैनीताल के एएन सिंह हाल में सुबह 11 बजे वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ से शुरू हो गया। कार्यक्रम में राज्यपाल और कुलाधिपति गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी मौजूद हैं। समारोह में कुलाधिपति 58 हजार डिग्री, 410 शोध उपाधि व मेधावियों को मेडल प्रदान करेंगे। देखें समाराेह की तस्वीरें।कार्यक्रम संयोजक व परिसर निदेशक प्रो एलएम जोशी ने बताया कि दीक्षा समारोह के लिए पंजीकृत 410 पीएचडी उपाधिधारकों में से 181 ने जबकि 79 कुलाधिपति मेडल प्राप्त करने वालों ने समारोह में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है। दीक्षा समारोह का सुबह दस बजे से यूट्यूब, फेसबुक तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ।
दीक्षा समारोह को आप विवि की फेसबुक पेज पर लाइव किया जा रहा है। नीचे दिए पेज को क्लिक कर आप लाइव देख सकते हैं। https://www.facebook.com/kunainital20
दीक्षा समारोह स्थल का नाम राजकीय महाविद्यालय नैनीताल के पहले प्राचार्य डॉ. एएन.सिंह के नाम पर रखा गया। डा.सिंह 1951में स्थापित राजकीय महाविद्यालय के प्रथम प्राचार्य थे। उन्होंने 1954 में विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्थानीय जनता तथा स्वयं सेवियों के सहयोग से इस सभागार का निर्माण 1954 करवाया था।