उत्तराखंड

हद हो गई! दून अस्पताल से अल्ट्रासाउंड के लिए थमाए जा रहे निजी लैब के पर्चे


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

दून अस्पताल में ओपीडी में अल्ट्रासाउंड ठप होने से निजी रेडियोलॉजी लैब के दलाल अस्पताल में सक्रिय हैं। डाक्टरों एवं कर्मचारियों से साठगांठ कर वे अपने यहां मरीजों को ले जा रहे हैं।डाक्टरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अपनी ओपीडी में ही लैबों के पर्चे मरीजों को पकड़ा रहे हैं, जिस पर बकायदा लैब का नाम, उपलब्ध सेवाएं एवं पता और पूरा मैप बना है। सूत्रों ने बताया कि पर्चा देने से अस्पताल के पर्चे पर जिस डाक्टर की मुहर लगी होती है, उसका कमीशन तय होता है। शुक्रवार को भी कई मरीजों को ऐसे पर्चे पकड़ाए गए। सर्जरी, गायनी एवं मेडिसन विभाग से अल्ट्रासाउंड के लिए लैबों के पर्चे दिए जा रहे हैं। एमकेपी रोड स्थित दो लैबों के पर्चे ज्यादा दिए जा रहे हैं। कई डाक्टर अपने केबिन से तो कई के बाहर सक्रिय दलाल मरीजों को गुमराह कर रहे हैं। अस्पताल में सोमवार एवं गुरुवार को मसूरी से रेडियोलॉजिस्ट डा. यतेंद्र सिंह अल्ट्रासाउंड करने आते हैं। वह एक दिन में सौ से ज्यादा अल्ट्रासाउंड करते हैं। दून मेडिकल कॉलेज के डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि ओपीडी में सोमवार और गुरुवार को अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं, आईपीडी में डाक्टर ने ज्वाइन कर लिया है। ओपीडी से निजी लैबों की पर्ची देना दुर्भाग्यपूर्ण है। एमएस को कह रहा हूं, वह इसकी जांच कर रिपोर्ट देंगे। मैं खुद भी औचक निरीक्षण करूंगा।

केस-1
प्रिंस चौक निवासी 21 वर्षीय युवती पथरी के दर्द की आशंका पर सर्जरी विभाग में दिखाने पहुंची। डाक्टर ने उन्हें अल्ट्रासाउंड लिखा और एमकेपी रोड स्थित एक रेडियोलॉजी लैब का पर्चा भी दे दिया। युवती के मुताबिक, उन्हें कहा गया कि यहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। आप यहां जाकर करा लीजिए। युवती को यह नहीं बताया गया कि सोमवार एवं गुरुवार को यहां अल्ट्रासाउंड होते हैं।

केस-2
कारगी निवासी छह माह की गर्भवती महिला अपने पति के साथ गायनी विभाग में दिखाने पहुंचीं। यहां पर उन्होंने समस्या बताई तो डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। डाक्टर की टेबल से ही उन्हें एक लैब का पर्चा दे दिया गया। जब वह बाहर आईं तो बराबर में रेडियोलॉजी काउंटर पर अल्ट्रासाउंड के बारे में पूछा। कहा कि वह निजी लैब में महंगा अल्ट्रासाउंड नहीं करा सकतीं। कर्मचारियों ने उन्हें सोमवार को अल्ट्रासाउंड के लिए आने को कहा।

राहत : भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड शुरू
अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट डा. अवंतिका रमोला ने एसआर के पद पर ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड करने शुरू कर दिए हैं। रेडियोलॉजिस्ट न होने की वजह से यहां आईपीडी मरीजों को भी बाहर अल्ट्रासाउंड कराने पड़ रहे थे। वह 20 से 25 अल्ट्रासाउंड कर रही हैं। वह पूर्व सीएमओ डा. बीसी रमोला की बेटी हैं और पूर्व में मैक्स अस्पताल में कार्यरत थीं। एमएस डा. केसी पंत ने कहा कि उनके ज्वाइन करने से मरीजों को राहत मिलेगी।

न्यूरो की ओपीडी बंद, मरीज परेशान
देहरादून। न्यूरो की ओपीडी शुक्रवार एवं शनिवार को चलती है। यहां पर एकमात्र न्यूरो सर्जन डा. डीपी तिवारी हैं। शुक्रवार को उनकी ओपीडी में गेट बंद था। काफी मरीज यहां पर उन्हें दिखाने आ रहे थे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी और वो वापस लौट गए। सुरक्षा कर्मी ने यहां बताया कि डाक्टर साहब कही बाहर गए हैं। उधर, पीआरओ न्यू ओपीडी सुधा कुकरेती ने बताया कि डा. तिवारी कोर्ट एविडेंस में कोटद्वार गए हैं, वह ओपीडी में बताकर गए थे।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button