एनएसएस स्वयं सेवकों ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक किया
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

पछूवादून में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान और रैली निकालकर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया।
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वयं सेवकों ने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश मोहन नौटियाल ने आगामी दिनों में स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छता एक्शन प्लान के बारे में बताया। स्वयं सेवकों नें महिलाओं को उनके अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसी सुविधा दिलवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. गोविंद राम सेमवाल, डा. राधेश्याम, डा. पूजा राठौर, डा. दीप्ती बगवाड़ी आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर, राजकीय पॉलीटेक्निक साहिया के स्वयं सेवकों ने बोहरी के धर्मशाला भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालीपुर के स्वयं सेवकों ने ग्राम एटनबाग में स्वच्छता अभियान चलाया। ग्रामीणों से संकल्प पत्र भरवाकर नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान संजय परमार, अंकित, प्रिया, नितिन, दीपिका, टीना आदि मौजूद रहे। राइंका कालसी के स्वयं सेवकों ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में पर्यावरण प्रदूषण और परमाणु खतरों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य अतर सिंह चौहान, हेमंत शर्मा, आशीष, आर्यन, अमन आदि मौजूद रहे।