पीएम मोदी को सुनकर फोटो अपलोड करेंगे विद्यार्थी, जुड़ेंगे डेढ़ लाख से अधिक बच्चे
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

ppc 2022 परीक्षा पे चर्चा के तहत एक अप्रैल को जिले के सभी स्कूलों में पीएम नरेन्द्र मोदी को लाइव देखा व सुना जाएगा। परीक्षा को तनाव मुक्त बनाने के पीएम मोदी के विशेष कार्यक्रम के लिए सभी सरकारी, निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों को निर्देशित किया गया है।
सीईओ केएस रावत ने निर्देश जारी कर कक्षा छह से 12वीं के बच्चों के साथ अभिभावकों व शिक्षकों को इससे जोडऩे को कहा है। स्क्रीन, टीवी, कंप्यूटर, यूट्यूब, मोबाइल जिससे संभव हो, कार्यक्रम को दिखाने के लिए कहा गया है।
सीईओ ने कहा है कि जिन स्कूलों में बिजली की व्यवस्था नहीं है, वहां समग्र शिक्षा अभियान के बजट से जनरेटर लगाकर तैयारी की जाए। स्कूलों को कार्यक्रम देखने की सामूहिक फोटो छात्र संख्या के साथ पीपीसी2022 के हैशटैग के साथ वेबसाइट (my gov.in ppc 2022) पर अपलोड करने के निर्देश हैं।
नैनीताल जिले के 516 सरकारी, 155 सीबीएसई स्कूलों के साथ आइसीएमई, जवाहर नवोदय, केंद्रीय विद्यालय व सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
परीक्षा पे चर्चा के तहत हल्द्वानी के केंद्रीय विद्यालय में दो हजार विद्यार्थी बड़ी स्क्रीन पर सामूहिक रूप से पीएम मोदी को सुनेंगे। बुधवार को तिकोनिया कैंट स्थित केवी में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रधानाचार्य टीपी आर्य ने कहा कि वीडियो रिकार्डिंग के माध्यम नैनीताल जिले से सैकड़ों बच्चों ने अपने सवाल भेजे हैं।
डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में पीएम सर्वाधिक पूछे गए 20 सवालों के जवाब देंगे। जिला नोडल अधिकारी व जवाहर नवोदय सुयालबाड़ी के प्रधानाचार्य राज सिंह ने कहा कि उनके विद्यालय के देवांग बृजवासी केंद्रीय विद्यालय लेह की छात्रा के साथ सामूहिक रूप से कार्यक्रम की एंकरिंग करेंगे। यहां डा. मंजुल मठपाल, जीके तिवारी आदि मौजूद रहे
जवाहर नवोदय सुयालबाड़ी के प्रधानाचार्य राज सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले दो वर्षों में बच्चों का बहुत कुछ नुकसान हुआ है। आवासीय विद्यालय में रहने वाले बच्चे कोरोना के बाद स्कूल लौटे हैं तो उनमें बहुत बदलाव दिखे हैं। विद्यार्थियों की जुबानी व शारीरिक भाषा बदली है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने में अहम रोल निभाएगा।