मेरे पास बहनें हैं… दीवार फिल्म के मशहूर डायलॉग से प्रियंका ने बताया यूपी में कांग्रेस का आधार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

महिलाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश में लगी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मशहूर फिल्म दीवार के संवाद से खुद को जोड़ते हुए कहा “मेरे पास बहन (महिलाएं) है।” प्रियंका ने बुधवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में ‘दीवार’ फिल्म के मशहूर संवाद से खुद को जोड़ा।
बुधवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से उनसे पूछा गया कि क्या उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पास जाति या धर्म का कोई आधार नहीं है इसलिए उसने महिलाओं की बात शुरू की है ? इस पर पार्टी महासचिव ने कहा, “आपने दीवार फिल्म में अमिताभ बच्चन का वह डायलॉग सुना है? उसमें अमिताभ बच्चन ने अपने भाई (फिल्म में अमिताभ के भाई का किरदार निभा रहे शशि कपूर) से पूछा कि मेरे पास गाड़ी है, मेरे पास बंगला है, यह है… वह है….. तब शशि कपूर ने कहा मेरे पास मां है। तो मैं कह रही हूं कि मेरे पास बहन (महिलाएं) है।”