चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद, जानिए कब से शुरू होगा फोटो पंजीकरण
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

चारधाम यात्रा के लिए फोटो पंजीकरण सोमवार तड़के पांच बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे स्लॉट फुल होने पर पंजीकरण कार्य बंद हो गया। दोबारा स्लॉट खुलने की उम्मीद में घंटों इंतजार के बाद यात्रियों को मायूस होकर होटल और धर्मशाला में लौटना पड़ा। सोमवार को 2400 यात्रियों का पंजीकरण हो सका।
चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित फोटो पंजीकरण केंद्र के आगे सोमवार सुबह से ही मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, केरल, गुजरात, यूपी आदि राज्यों से आए तीर्थयात्रियों की लाइन लग गई। सुबह पांच बजे से फोटो पंजीकरण आरंभ हुआ। भीड़ के चलते एसडीआरएफ जवानों ने मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन किया।
दोपहर करीब 2 बजे फोटो पंजीकरण कार्य बंद होने से तीर्थयात्री निराश नजर आए। उपनिरीक्षक एसडीआरएफ कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार को 2400 का स्लॉट पूरा होने पर पंजीकरण कार्य बंद करना पड़ा। अब मंगलवार को पंजीकरण हो सकेगा। चारधाम यात्रा के लिए फोटो पंजीकरण सोमवार तड़के पांच बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे स्लॉट फुल होने पर पंजीकरण कार्य बंद हो गया।
दोबारा स्लॉट खुलने की उम्मीद में घंटों इंतजार के बाद यात्रियों को मायूस होकर होटल और धर्मशाला में लौटना पड़ा। सोमवार को 2400 यात्रियों का पंजीकरण हो सका। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित फोटो पंजीकरण केंद्र के आगे सोमवार सुबह से ही मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, केरल, गुजरात, यूपी आदि राज्यों से आए तीर्थयात्रियों की लाइन लग गई।
सुबह पांच बजे से फोटो पंजीकरण आरंभ हुआ। भीड़ के चलते एसडीआरएफ जवानों ने मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन किया। दोपहर करीब 2 बजे फोटो पंजीकरण कार्य बंद होने से तीर्थयात्री निराश नजर आए। उपनिरीक्षक एसडीआरएफ कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार को 2400 का स्लॉट पूरा होने पर पंजीकरण कार्य बंद करना पड़ा। अब मंगलवार को पंजीकरण हो सकेगा।