स्पेन में मिला नौवीं शताब्दी का मंदिर, जूलियस सीजर ने की थी इसमें प्रार्थना
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

अभी हाल ही में उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में कुछ पुरातत्वविदों ने बौद्ध काल के 2300 साल पुराने एक मंदिर की खोज की थी। इसमें बेशकीमती कलाकृतियां भी खुदाई में मिली थीं। यह मंदिर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में बारीकोट तहसील के बौद्ध काल के बाजीरा शहर में मिला था। इसी कड़ी में अब स्पेन में भी एक बहुत पुराने मंदिर की खोज की गई है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर नौवीं शताब्दी ईसा पूर्व का है। इतना ही नहीं इस मंदिर के बारे में और भी कई चौंकाने वाले दावे किए गए हैं।
दरअसल, यह मंदिर स्पेन स्थित कैडिज की खाड़ी में मिला है। ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मंदिर को हरक्यूलिस गैडिटेनस मंदिर कहा जाता था। इसके बारे में दावा किया गया है कि यहां प्रसिद्ध तानाशाह जूलियस सीजर सहित प्राचीन यूनानी और अन्य रोमन यहां पहुंचे थे। इन लोगों ने भगवान हरक्यूलिस से शक्ति के लिए प्रार्थना भी की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक पुरातत्वविदों ने दावा किया है कि उन्होंने इस पौराणिक मंदिर के खंडहर खोज लिए हैं। इस मंदिर को नौवीं शताब्दी ईसा पूर्व का बताया गया है। पुरातत्वविदों की एक टीम ने इस मंदिर के लिए 984 फीट लंबी और 492 फीट चौड़ी एक आयताकार संरचना की पहचान की है। दावा है कि हरक्यूलिस गैडिटैनस का मंदिर ‘स्तंभों वाला मंदिर’ था।