उत्तराखंड
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
शार्ट सर्किट से टेलीकॉम की दुकान में लगी आग
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

कस्बा झबरेड़ा स्थित अमर जवान चौक के समीप गांव भगतोवाली निवासी मेहताब की टेलीकॉम की दुकान है। मेहताब हर दिन की तरह शुक्रवार शाम के समय अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। उसके घर जाने के बाद एक बच्चे ने शटर के अंदर से धुआं निकलता देख बराबर में स्थित प्रिंटिंग प्रेस के स्वामी चरण को इस बात की जानकारी दी। चरण में दुकान पर पहुंच कर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। दुकान मालिक मेहताब को सूचना दी। लोगों की मदद से आग को पानी डालकर बुझा तो दिया गया परंतु दुकान में रखा टेलीकॉम का सारा सामान, मोबाइल आदि जलकर राख हो गये है। दुकानदार मेहताब का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगने पर उनकी दुकान में रखे सभी मोबाइल और कीमती ऐसेसीरीज जलकर राख हो गई है।