उत्तराखंड

तो ये हैं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड में खास नेता…पूर्व सीएम त्रिवेंद्र-कैबिनेट मंत्री धन सिंह साये की तरह बने रहे साथ


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

भाजपा में खासे प्रभावशाली बन चुके योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर के दौरे में उत्तराखंड भाजपा में उनके करीबी लोगों की भी पहचान स्पष्ट होती रही। इसमें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नाम शामिल हैं। मंगलवार को बिथ्याणी में समारोह की समाप्ति के बाद जब योगी ने पंचूर का रुख किया तो उनके साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत के साथ ही पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी थे।लेकिन महाराज और तीरथ बाद में वहां से विदा ले गए, जबकि त्रिवेंद्र और धन सिंह उनके साथ ही बने रहे। दोनों नेता बुधवार को भी पंचूर में जमे रहे। बुधवार सुबह डॉ. धन सिंह रावत थोड़ी देर के लिए पंचूर से पोखरी तक भी गए, लेकिन त्रिवेंद्र लगातार योगी के साथ ही बने रहे। इसके साथ ही यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट भी दोनों ही दिन पंचूर में रही।

रेनू ने योगी के भतीजे को अपने हाथ से बांद भी दिए, इस दौरान योगी भी वहीं पर खड़े नजर आए। वहीं बुधवार को दोपहर बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी पंचूर पहुंच कर योगी से भेंट की। इसके अलावा मंगलवार को उत्तराखंड सरकार या भाजपा संगठन का कोई बड़ा नाम पंचूर में नजर नहीं आया।

गौरतलब है कि मंगलवार को बिथ्याणी डिग्री कॉलेज में हुए योगी के संबोधन में भी त्रिवेंद्र रावत और डॉ. धन सिंह रावत के लिए विशेष आत्मीयता नजर आई थी। इससे पहले, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पहाड़ का पानी और जवानी कभी यहां के काम नहीं आई, उत्तराखंड को खुशहाल बनाने के लिए इन्हे पहाड़ पर ही रोकना होगा। उन्होंने इस दिशा में बाबा रामदेव किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की।

धवार शाम को पंचूर से करीब 15 किमी दूर यमकेश्वर ब्लॉक में ही पोखरी गांव में बने पंतजलि वेलनेस के योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के इंटीग्रेटेड थेरेपी सेंटर वेदालाइफ निरामयम का उद्घाटन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड में प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है, लेकिन यहां के प्राकृतिक और मानव संसाधन को सही तरीक से इस्तेमाल करना होगा।

उन्होंने पोखरी का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले यहां कुछ नहीं था, अब स्वामी रामदेव ने हजारों पौधे लगाकर इसका विकास किया है। इस तरह के प्रयास अन्य संस्थाओं को भी करने होंगे। इसके बाद उन्होंने पंतजलि वेलनेस में उगाई जा रही वनस्पतियों के बारे में आचार्य बालकृष्ण से जानकारी ली। इससे पहले यहां पहुंचने पर स्वामी रामदेव ने उनका स्वागत किया।

जहां उन्होंने यहां उगाए जा रहे औषधीय फल और पौधों के बारे में जाना। उन्हें बताया गया कि योगग्राम में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के साथ आसपास के गांव के ग्रामीणों को औषधीय पौधे लगाने को प्रेरित किया जा रहा है। करीब एक घंटे योगग्राम में बिताने के बाद वह अपने गांव पंचूर के लिये निकल गये। इस मौके पर स्वामी चिदानंद मुनि भी उपस्थित हुए।

आज हरिद्वार रवाना होंगे योगी
अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वापस वाया हरिद्वार यूपी लौट जाएंगे। इस दौरान उन्हें हरिद्वार में यूपी पयर्टन विभाग के गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी करना है। इस मौके पर यूपी उत्तराखंड के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button