उत्तराखंड

पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर आए अफसर को तीन महीने इंतजार के बाद बना दिया सलाहकार


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के 1992 बैच के अधिकारी दीपक कुमार को शासन ने सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में सलाहकार बना दिया है। पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर आए दीपक कुमार पिछले करीब तीन महीने से तैनाती आदेश का इंतजार कर रहे थे।मजेदार बात यह है कि वरिष्ठता के आधार पर दीपक कुमार को प्रमुख सचिव स्तर के पद पर तैनाती दी जानी थी। अब उन्हें सचिव (आईटी) को रिपोर्ट करना होगा। इस पद पर वह करीब नौ साल पहले रह चुके हैं। सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दीपक कुमार को सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी(आईटी) विभाग में सलाहकार दूरसंचार संयोजकता बनाया गया है।

67000-79000 रुपये वेतनमान का पद उनके लिए विशेष रूप से सृजित किया गया है। आदेश में दीपक कुमार से नई तैनाती के पद पर कार्यभार ग्रहण की अपेक्षा की गई है। सलाहकार के पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे या नहीं, जब इस बारे में दीपक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कार्मिक विभाग के आदेश से अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे।

पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर आए

भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के अधिकारी दीपक कुमार उत्तराखंड सरकार में पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर आए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार को प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के संबंध में पत्र लिखा था।फरवरी माह में दीपक कुमार ने कार्मिक विभाग में अपनी रिपोर्टिंग दे दी थी। लेकिन कार्मिक विभाग से उनकी तैनाती पर निर्णय नहीं हो सका। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अभिनव कुमार को विशेष सचिव बनाए जाने के बाद गैर आईएएस अधिकारी दीपक कुमार के भी तैनाती आदेश होने की संभावनाएं जताई जा रही थीं।

पहले आईटी सचिव रह चुके हैं दीपक कुमार
भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी दीपक कुमार वर्ष 2014 से 2017 के बीच तत्कालीन सरकार में सचिव(आईटी) के पद पर रह चुके हैं। तब भी उन्हें अपनी तैनाती के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। उस समय कार्मिक विभाग ने उन्हें करीब आठ माह बाद तैनाती दी थी।

आईएएस एसोसिएशन ने किया था विरोध
उत्तराखंड आईएएस एसो सिएशन आईएएस कैडर के पदों पर गैर आईएएस अधिकारी की तैनाती के कभी पक्ष में नहीं रही है। पूर्व सरकार में जब आईटीएस दीपक कुमार की आईएएस कैडर के पद पर हुई तो यह एसोसिएशन ने इसका विरोध किया। सूत्रों के मुताबिक, दीपक कुमार की प्रतिनियुक्ति पर एक बार आईएएस लॉबी असहज है।

जिस पद पर रहे, उसे ही करना होगा रिपोर्ट
शासन ने उन्हें आईटी विभाग में सलाहकार बनाया है। आईटी विभाग की प्रशासनिक प्रमुख सचिव आईटी है। इस पद दीपक कुमार नौ साल पहले रह चुके हैं। सलाहकार के तौर पर उन्हें उसी पद के अधिकारी को रिपोर्ट करना होगा।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button