उत्तराखंड

यूपी-दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड पहुंच रहे पर्यटक,मसूरी-नैनीताल में 90 फीसदी तक बुकिंग;जगह-जगह जाम


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी उस पर शनिवार से सोमवार तक एक साथ तीन दिन की छुट्टी होने के चलते उत्तराखंड के ज्यादातर पयर्टक स्थल सोमवार तक के लिए पैक हो गए हैं। होटल, रिसॉर्ट शनिवार दोपहर तक ही 90 फीसदी तक बुक हो चले थे। कुछ जगह नई बुकिंग भी नहीं ली जा रही है। इधर, पयर्टकों के रैले से पहाड़ी कस्बों से लेकर मैदान के शहरों में तक जाम की स्थिति बनी रही।

ऋषिकेश में नई बुकिंग बंद
तीन दिन का लंबा वीकेंड होने से तीर्थनगरी ऋषिकेश पर्यटकों से पैक हो गई है। होटल, लॉज, कैंप शत -प्रतिशत बुक हैं। संचालक नई बुकिंग नहीं ले रहे हैं। गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि शनिवार को दोपहर तीन बजे तक ही 10 हजार से अधिक सैलानी राफ्टिंग कर चुके हैं।

ऋषिकेश होटल एसोसिएशन अध्यक्ष विजय बिष्ट ने बताया कि होटल का किराया सामान्य है इसमें किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इधर, चारधाम यात्रा के बीच पयर्टकों की आमद से हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर नेपालीफार्म श्यामपुर से भद्रकाली, तपोवन तक लंबा जाम रहा। हाईवे पर पेयजल, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मसूरी में 90 फीसदी बुकिंग
पर्यटन नगरी मसूरी सहित धनोल्टी, बुरांश खंडा के होटल, रिसॉर्ट अगले तीन दिन के लिए गुलजार हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे तक ही ज्यादातर होटलों में 90 फीसदी तक की बुकिंग हो गई है। उम्मीद है कि वीकेंड से लेकर सोमवार तक मसूरी पैक रहेगी।

वही मसूरी में सुबह से ही पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा, भीड़ को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। माल पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के भी चालान काटे जा रहे हैं । प्राइवेट बसों को किंक्रेग के पास पार्किंग में रोककर वहां से टैक्सी के माध्यम से पर्यटको को पिक्चर पैलेस व किताब घर भेजा जा रहा है। जिसके प्रति सवारी पचास रुपए लिए जा रहे हैं।

फोर लेन हाईवे पर लगा जाम
चारधाम यात्रा के साथ ही पहाड़ जाने वाले पयर्टकों का प्रवेश द्वार होने के कारण हरिद्वार में शनिवार को हाईवे पर भी जाम लगता रहा। पहाड़ों की ओर निकलने से पहले अधिकांश यात्री हर की पैड़ी पर स्नान करने के लिए रुकते रहे । जिस कारण गाड़ियों को पार्किंग में लाने को लेकर भी जाम की स्थिति बनी रही।

शनिवार को भी हरिद्वार हाईवे में कई स्थानों पर जाम लगा देखा गया। शंकराचार्य चौक, सर्वानंद घाट, दूधाधारी चौक, सप्तऋषि आदि स्थानों पर जाम के कारण वाहन रेंग रेंग कर चले। हाईवे और फ्लाईओवर बनने के बाद भी वीकेंड पर वाहनों का बहुत अधिक दवाब हाईवे पर देखा गया।

नैनीताल हो गया फुल
शनिवार दोपहर तक ही नैनीताल शहर में 80 फीसदी तक होटल व गेस्ट हाउस फुल हो चुके थे। होटल कारोबारी शाम तक बुकिंग फुल होने की उम्मीद कर रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को रूसी बाईपास में रोका जा रहा है। जहां से सटल सेवा संचालित कर सैलानियों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। भीड़ काफी है, लेकिन फिलहाल जाम जैसी स्थिति नहीं है। इधर, पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी में भी सभी होटल, लाज पूरी तरह से पैक हैं।

रानीखेत में पेट्रोल पम्प पर लाइन
रानीखेत के लगभग सभी होटल, रिसॉर्ट में बुकिंग फुल चल रही है। बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने से शहर में कई बार जाम की स्थिति बनी रही। खासकर नगर के एकमात्र पेट्रोल पंप के पास सैलानियों, वाहन चालकों को तेल भरने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा, मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।

होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने बताया की होटल, रिसॉर्ट में अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत नहीं है, लेकिन बुकिंग फुल होने से होटल, रिसॉर्ट संचालकों ने टैरिफ में दी गई छूट में कटौती अथवा छूट समाप्त कर दी है।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button