UBTER:प्राविधिक शिक्षा परिषद के अफसर पर कसेगा शिकंजा, अशासकीय पॉलीटेक्निक में भर्ती पर गड़बड़ी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

रुड़की स्थित उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन(यूबीटीआर) के अधिकारी पर जांच का शिकंजा कसने जा रहा है। अशासकीय पॉलीटेक्निक में हुई भर्ती के साथ परिषद में हुई अन्य गड़बड़ियों को लेकर उनके खिलाफ जल्द विभागीय जांच शुरू होने जा रही है।
यूबीटीआर मुख्य रूप से पॉलीटेक्निक संस्थानों को मान्यता और सम्बद्धता प्रदान करता है।कुछ साल पहले तक राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन न होने से परिषद भर्ती परीक्षा का भी कराता था। इस पर कई बार विवाद खड़े होते रहे हैं। इस बीच, शासन के पास एक अशासकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में परिषद के जरिए हुई भर्तियों की शिकायत आई थी।
इसमें परिषद के अधिकारी पर आरोप लगाए गए थे। इसके बाद तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस मामले में गंभीर आरोपों को देखते हुए गृह विभाग से एसआईटी जांच की सिफारिश की थी। सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग ने नई गाइडलाइन के मुताबिक एसआईटी जांच से पहले विभागीय जांच पूरी करने को कहा है।अब तकनीकी शिक्षा विभाग इस प्रकरण की विभागीय जांच कराने जा रहा है। सचिव तकनीकी शिक्षा नितेश झा ने प्रकरण में टिप्पणी से इनकार कर दिया है।