बेरोजगारों को नई भर्ती के लिए अभी करना होगा इंतजार, यूकेएसएसएससी ने बताई यह वजह
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

इस वित्तीय वर्ष में बेरोजगारों को समूह ‘ग’ स्तर की नई सरकारी भर्तियां शुरू होने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास पहले ही विभिन्न विभागों में 5300 पदों का बैकलॉग है। आयोग अगले साल मार्च तक इनकी परीक्षाएं कराने को ही प्राथमिकता दे रहा है। ऐसे में नई भर्तियों में कुछ माह का विराम लगना तय है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश में सर्वाधिक सरकारी नौकरी देने वाली एजेंसी हैं। आयोग ने पिछले पांच साल में प्रतिवर्ष औसत दो हजार पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की है। लेकिन इस मोर्चे पर अब आयोग को बैकलॉक का सामना करना पड़ रहा है। आयोग ने आवेदकों को सूचित किया है कि इस साल मुख्य जोर बैकलॉग की भर्तियां पूरी करने के लिए परीक्षाएं कराने पर रहेगा।
कुल 20 परीक्षाएं कराने में आगामी मार्च तक का समय लग सकता है। इसके साथ ही आयोग ने बताया है कि अब नई भर्तियों में समय लग सकता है, क्योंकि शेष बचे रिक्त पदों के लिए भी विभागों से नए सिरे से अधियाचन मांगा जा रहा है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि बैकलॉग समय से निपटाने को आयोग परीक्षाएं ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन मोड में भी आयेाजित करने की कोशिश कर रहा है। साथ ही लंबित परिणाम भी तेजी से जारी किए जाएंगे।
चुनाव के दबाव में सरकार ने गत वर्ष विभागों को खाली पद भरने के लिए निर्देश दिए थे। ऐसे में 2021 में आयोग के पास बड़ी संख्या में प्रस्ताव पहुंचे। साथ ही कोरोना के चलते 2021 के पहले करीब चार माह में भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। इस साल जनवरी से मार्च तक चुनाव के चलते भर्ती प्रक्रिया बाधित रही। ऐसे में आयोग के पास इस वक्त कई विभागों में करीब 5300 पदों का बैकलॉग हो गया है।