वेबसीरीज अवरुद्ध में उत्तराखंड की करिश्मा रावत का जलवा, निभाया है मुख्य किरदार; कई टीवी सीरियलों में भी कर चुकीं काम
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/vhp40qgkonz4/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तराखंड की प्रतिभा बालीवुड इंडस्ट्री में राज्य का मान बढ़ा रही है। पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित हारर वेबसीरीज ‘अवरुद्ध’ में देहरादून की करिश्मा रावत मुख्य किरदार शनाया के रूप में नजर आ रही हैं। वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई।
मूल रूप से टिहरी के चंद्रबदनी निवासी करिश्मा का परिवार वर्तमान में देहरादून के जोगीवाला में रहता है। पिता किशोर सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज, हिंडोलाखाल में शिक्षक जबकि मां सरोज देवी गृहणी हैं।
करिश्मा की स्कूली शिक्षा हिंडोलाखाल में हुई। इसके बाद देहरादून में एमकेपी पीजी कालेज से स्नातक की पढ़ाई की। करिश्मा ने 2014 में मिस उत्तराखंड में मिस ब्यूटीफुल आइज टाइटल का खिताब जीता। 2015 में मिस दून, 2016 में मुंबई जाने के बाद करिश्मा ने कई विज्ञापनों में काम किया।
इसके अलावा धारावाहिक पोरस में भी किरदार निभाया। 2018 में डायरेक्टर खुशबू झा की वेबसीरीज अवरुद्ध में काम करने का मौका मिला। कई महीने तक गुजरात में शूटिंग होने के बाद यह वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई।
करिश्मा ने बताया कि वेबसीरीज पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित है। जिसमें करिश्मा के अलावा कई कलाकार किरदार निभा रहे हैं। जो पार्टी की जिद करते हैं और एक 25 सालों से बंद पड़े भवन में पहुंच जाते हैं। यहां ताला तोड़कर अंदर जाते हैं।